G-7 सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात, मोदी बोले- पाकिस्तान के साथ मुद्दे द्विपक्षीय हैं
फ्रांस में हो रहे G-7 शिखर सम्मेलन में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत-पाक के बीच चल रही समस्याओं पर बातचीत की। साथ ही दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्ली: G-7 शिखर सम्मेलन में आज पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों ने भारत-पाक के रिश्ते और कश्मीर मुद्दे पर बात की। ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं। इन मुद्दों के लिए हम दूसरे देशों को तकलीफ नहीं देते। हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे।
यह भी पढ़ें |
International: चीनी ऐप टिकटॉक के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की कुछ ऐसी मांग..
कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को इस बारे में मिलकर कर बात करनी चाहिए। दोनों देश मिलकर समस्याओं को सुलझा सकते हैं। साथ ही कहा कि दुनिया की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-पाक को गरीबी और अशिक्षा से लड़ना है, पाकिस्तान के साथ कई मुद्दे द्विपक्षीय हैं।
Prime Minister Narendra Modi during bilateral meeting with US President Donald Trump at #G7Summit: India and Pakistan were together before 1947 and I'm confident that we can discuss our problems & solve them, together. https://t.co/QVQQXn1gp6
यह भी पढ़ें | International: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने पिता के दोबारा जीतने पर जताया भरोसा, कही ये बात..
— ANI (@ANI) August 26, 2019
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने रविवार रात कश्मीर के मुद्दे पर बात की। पीएम मोदी मानते हैं कि इस पर उनका नियंत्रण है। वे पाकिस्तान के साथ बात करेंगे और वे कुछ ऐसा करेंगे जो बेहतर होगा।