प्रधानमंत्री मोदी ने केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के गिरकर चोटिल होने पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Updated : 8 December 2023, 11:05 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के गिरकर चोटिल होने पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'यह जानकर व्यथित हूं कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकेसीआर के नाम से लोकप्रिय के.चंद्रशेखर राव को बृहस्पतिवार रात गिरने के बाद हैदराबाद के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनकी हड्डी टूटने की आशंका है।

केसीआर (69) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष हैं। चिकित्सकों का एक दल राव की स्थिति का आकलन कर रहा है।

Published : 
  • 8 December 2023, 11:05 AM IST

Advertisement
Advertisement