प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को सौंप दिया है। जानिए इस टैंक की खासियत के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ पर
युद्धक टैंक अर्जुन (एमके-1ए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सेना को और ताकतवर बनाने के लिए सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को युद्धक टैंक अर्जुन (एमके-1ए) की चाबी सौंपी है।
देश में ही तैयार और विकसित किया गया
युद्धक टैंक अर्जुन (एमके-1ए) का डिजाइन देश में ही तैयार और विकसित किया गया है। पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है।
निशाना अचूक
अर्जुन टैंक के इस उन्नत संस्करण का निशाना अचूक बताया जा रहा है, जिससे भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
नई टेक्नोलॉजी का ट्रांसमिशन सिस्टम
अर्जुन टैंक में नई टेक्नोलॉजी का ट्रांसमिशन सिस्टम है। इससे अर्जुन टैंक आसानी से अपने लक्ष्य को ढूंढ लेता है।
स्पेशल सेंसर
अर्जुन टैंक युद्ध के मैदान में बिछाई गई माइंस हटाकर आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है। अर्जुन टैंक में केमिकल अटैक से बचने के लिए स्पेशल सेंसर लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें