

महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामसभा खोनहौली में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने उभरकर आया है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): जनपद महाराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामसभा खोनहौली में एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने उभरकर आया है।
जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह मामला निचलौल क्षेत्र के खोन्हौली ग्रामसभा का है। यहां पर एक पुजारी ने एक बच्चे का हाथ पैर बांध दिया है।
और बच्चा बार बार खुद को हाथ खोलने की बात कर रहा है। लेकिन पुजारी का दिल तनिक भर नहीं पसीज रहा है।
आम के पेड़ पर पत्थर चलाने के बाद पुजारी ने बच्चे के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत किया है।
इस पर बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।