पत्रकार वार्ता: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा- मैं झूठ बोलने में नहीं काम करने में यकीन रखता हूं

शुभम खरवार

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने रविवार को निचलौल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित इस प्रेस वार्ता में उनके साथ सिसवा विधानसभा के सपा के अध्यक्ष विद्या सागर यादव और महासचिव कैलाश प्रजापति भी मौजूद रहे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल (बीच में), बायें विधानसभा महासचिव और दायें विधानसभा अध्यक्ष
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल (बीच में), बायें विधानसभा महासचिव और दायें विधानसभा अध्यक्ष


निचलौल (महराजगंज):  अन्य लोगों की तरह मैं न तो झूठ बोलने में यकीन रखता हूं और न ही झूठे वायदे करने में। मेरा सम्पूर्ण जीवन खुली किताब की तरह है। मेरा अब तक का जीवन आम लोगों के हित में संघर्ष से भरा है। यही कारण है कि मैं काम करने में यकीन रखता हूं। इसका सबसे बड़ा सबूत मेरा मंत्री पद कार्यकाल है। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल का।

बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकार बंधु

वे रविवार को निचलौल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री पद पर था उस वक्त मेरे दरवाजे पर कोई भी मदद मांगने आय़ा तो मैंने फौरन उसकी मदद की, मैंने कभी भी उसकी जाति या क्षेत्र नहीं पूछा। जब भी मेरे सामने किसी पुलिसिया या प्रशासनिक उत्पीड़न की खबर आयी मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और जनता की मदद की और दोषी अधिकारी को दंडित करने का काम किया। 

पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल (बीच में), बायें कैलाश प्रजापति और दायें विद्या सागर यादव

बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद सिसवा में पिछले कई वर्षों से हो रही जबरन तहबजारी को रोक दिया जायेगा। इलाकेवार स्थानीय घोषणापत्र बनाया जायेगा। सिसवा क्षेत्र के तमाम अस्पतालों पर डाक्टरों की तैनाती नही है, महिला डाक्टर नही है, अस्पताल में गए मरीजों को डाक्टर दूसरे जगह रेफर कर देते है। स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल है। गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान मायूस हैं।

यह भी पढ़ें | सिसवा विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा- कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में खड़ा हूं साथ

पत्रकार वार्ता का दृश्य

मैं दो दिन पहले सोहगीबरवा गया था, वहां की हालत बेहद खराब है। स्वास्थ्य सुविधाएं नही है, शिक्षा की उत्तम व्यवस्था नही है। आजादी के इतने साल बाद भी वहां पर बिजली की व्यवस्था नही है। लोग सोलर लाइट के सहारे अपने कार्यों को करते है। सड़कें नही है। हर बरसात में वहां पर जलजमाव व बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है। लोग नाव के सहारे अपने कार्यों को करते है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

बसूली फार्म में कारखाने लगाया जाएगा। सिसवा में तहसील बनेगी। निचलौल बस डिपो का खोया सम्मान वापस लाया जायेगी। सिसवा-खड्डा, सिसवा-चिऊटहां-हेवती-सिंदुरिया सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। 

निचलौल में मीडिया से मुखातिब पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे भी इस क्षेत्र के मतदाता हैं, उनके भी जनहित में जो सुझाव होंगे, उनको अपने स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | महाराजगंज जिले की सबसे बड़ी राजनीतिक ख़बरः सिसवा सीट पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल सपा के उम्मीदवार घोषित

समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री के साथ सिसवा विधानसभा के सपा के अध्यक्ष विद्या सागर यादव और महासचिव कैलाश प्रजापति भी मौजूद थे।
 










संबंधित समाचार