UP Board: बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारिया पर जानिये ये खास बातें

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने यूपी बोर्ड परीक्षा के संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


बाराबंकी: यूपी बोर्ड की परिषदीय परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासन का पूरा ध्यान परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने पर है।

बाराबंकी के जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं बोर्ड परीक्षा प्रभारी इंद्रसेन के साथ मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में रहस्यमयी धमाका, दो लोग जख्मी, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिले में स्थापित किए गए 106 परीक्षा केंद्रों में से 18 को संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और एलईडी कैमरों के अलावा अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था भी स्थापित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के सिस्टम पर निरीक्षण किया और रात्रिकालीन निगरानी को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा हड़कंप, ऐसे लगी युवक को गोली

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी को परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती का आदेश दिया है, जो छात्राओं की तलाशी लेंगी।










संबंधित समाचार