उत्तराखंड वन विभाग में बड़े तबादले, जानें कब जारी होगी सूची
सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में प्रमोशन पाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में अगले कुछ महीनों में अहम तबादलों का दौर शुरू होने जा रहा है। विभाग ने रिक्त प्रभागों में स्थायी तैनाती की योजना बनाई है, जिसमें वरिष्ठता के आधार पर एसडीओ (उप प्रभागीय अधिकारी) को प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का प्रभार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हालांकि, वनाग्नि सीजन के चलते फिलहाल बड़े पैमाने पर तबादले नहीं किए जाएंगे, लेकिन विभाग की योजना जून से इस प्रक्रिया में तेजी लाने की है। वनाग्नि सीजन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अग्नि सीजन के दौरान कोई खास प्रशासनिक बदलाव न हो, ताकि वनों की सुरक्षा और प्रबंधन पर कोई असर न पड़े।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: सरकार का बड़ा फैसला, चार जिलों के कई स्थानों के नाम बदले, जानिए क्या है नया नाम
इसके अलावा हाल ही में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में उन वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति पर चर्चा की गई, जो विभाग में बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस बैठक में तय पदोन्नति के आधार पर कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी दी गई है। बैठक के बाद विभागीय मंत्री ने सूची को मंजूरी दे दी है और अब इस सूची को मुख्यमंत्री की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही तबादलों और पदोन्नति की पूरी सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी, ताकि सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी जा सके।