Pre Wedding Shoot in hospital: अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में प्री-वेडिंग शूट, हेल्थ मिनिस्ट बोले- बर्दाश्त नहीं

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर विवाह पूर्व ‘फोटो शूट’ (फोटो खिंचवाना) कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक चिकित्सक को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 9:12 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर विवाह पूर्व ‘फोटो शूट’ (फोटो खिंचवाना) कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक चिकित्सक को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भरमसागर क्षेत्र के जिला अस्पताल में अनुबंध पर सेवाएं देने वाले चिकित्सक की चिकित्सा प्रक्रियाओं पर आधारित फोटो शूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

यह भी पढ़ें: ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के तहत मैसूर में बनेगा ‘यूनिटी मॉल’

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि चित्रदुर्ग के भारमसागर सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में विवाह पूर्व फोटो शूट कराने वाले चिकित्सक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टीवी की किन्नर बहू रुबीना गोवा में पति के साथ एंजॉय रही हैं वेकेशन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  उन्होंने कहा, “मैं पहले ही संबंधित चिकित्सकों और कर्मचारियों को सावधान रहने का निर्देश दे चुका हूं ताकि सरकारी अस्पतालों में इस तरह का दुर्व्यवहार न हो।”

मंत्री ने कहा कि सभी को यह याद रखना चाहिए सरकार ऐसी चिकित्सा सुविधाएं आम लोगों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए प्रदान करती है।

वीडियो में चिकित्सक को एक मरीज की ‘सर्जरी’ करते देखा जा सकता है, जबकि उसकी साथी उसकी सहायता कर रही है। वीडियो के अंत में, जिस व्यक्ति की मरीज के रूप में सर्जरी की गई थी, उसे “ऑपरेशन के बाद” बैठे हुए देखा गया। वीडियो में विवाह पूर्व शूट के लिए ऑपरेशन थिएटर में कैमरे और लाइट के साथ-साथ लोग भी मौजूद दिख रहे हैं।