Unity Mall: ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के तहत मैसूर में बनेगा ‘यूनिटी मॉल’

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ परियोजना के तहत केंद्र द्वारा दिए गए 193 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की मदद से मैसूर में ‘यूनिटी मॉल’ बनाने को मंजूरी दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक मंत्रिमंडल ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ परियोजना के तहत केंद्र द्वारा दिए गए 193 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण की मदद से मैसूर में ‘यूनिटी मॉल’ बनाने को मंजूरी दे दी है।

राज्य के कानून और संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि कर्नाटक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, मैसूर प्रदर्शनी प्राधिकरण की 6.5 एकड़ भूमि पर इस मॉल का निर्माण करेगा।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हुक्का पर प्रतिबंध, बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक लगाई

पाटिल ने कहा, ‘‘यूनिटी मॉल एक प्रदर्शनी केंद्र होगा। इसका उद्देश्य एक उत्पाद को प्रोत्साहित करना है, लेकिन अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए स्वाभाविक रूप से अन्य उत्पाद भी इस मॉल में होंगे।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि परियोजना की लागत 193 करोड़ रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी Ertiga ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मंत्रिमंडल ने राज्य के 18 चिकित्सकीय महाविद्यालयों में 176.7 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 114 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित करने को भी मंजूरी दी।

उसने आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 75,938 स्मार्ट फोन वितरित करने का भी निर्णय लिया और प्रत्येक मोबाइल फोन की कीमत 11,800 रुपये होगी।

मंत्रिमंडल ने कलबुर्गी में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल बनाए जाने को भी मंजूरी दी।