

महाकुंभ 2025 के बीच प्रयागराज से बड़ी खबर है। यहां मेला क्षेत्र से सटे एरिया में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन के बीच प्रयागराज से बड़ी खबर है। यहां मेला क्षेत्र से सटे सेक्टर 19 एरिया में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग के कारण लगभग 200 टेंट जल गये। हालांकि अभी तक कोई अप्रिय समाचार नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आग की ये घटना कुंभमेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के शास्त्री ब्रिज के नीचे की है, जहां कुछ पंडाल में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में भी आग लग गई है।
बताया जा रहा है कि आग के कारण एक दर्जन टेंट जलकर राख हो गये। टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग के कारण हाहाकार मचा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ में आग की घटना पर चिंता जतायी है। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की। उन्होंने आग की घटना की पूरी जानकारी ली और चिंता जताने के साथ निर्देश भी दिये।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग के बाद घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
दमकल और पुलिस प्रशासन आग पर काबू करने के प्रयास में जुटा हुआ है। बता दें कि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, कोई इसे शॉर्ट सर्किट तो कोई इसे गैस लीक होना बता रहा है।
बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। हालांकि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन इस घटना ने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिये हैं।