इस दिग्गज विदेशी कंपनी के सीईओ को मिला प्रवासी भारतीय सम्मान

वैश्विक परिवहन कंपनी फेडएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: वैश्विक परिवहन कंपनी फेडएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है। यह विदेश में रहने वाले भारतीय मूल या भारतवंशी व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

सुब्रमण्यम (55) को शनिवार को वाशिंगटन में स्थित इंडिया हाउस में आयोजित एक समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह पुरस्कार प्रदान किया। सुब्रमण्यम इस साल की शुरुआत में भारत में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सके थे।

इस मौके पर प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वाले दर्शन सिंह धालीवाल भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय मूल के कई अमेरिकी नागरिक भी उपस्थित थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुब्रमण्यन 'फेडएक्स' के अध्यक्ष और सीईओ हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन कंपनियों में से एक है। उनके अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के अनुभव और गहरी व्यावसायिक अंतर्दृष्टि ने 'फेडएक्स' की सफलता में अत्यधिक योगदान दिया है।