प्रणय विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर, त्रीशा-गायत्री 15वें पायदान पर
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पुरुष एकल में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पुरुष एकल में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी दो स्थान के फायदे से नवीनतम सूची में दुनिया की 15वें नंबर की महिला युगल जोड़ी बन गई हैं।
यह भी पढ़ें |
एशियन गेम्स: बैडमिंटन मुकाबले में गोल्ड से चूकी सायना, कांसा से करना पड़ा संतोष
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रणय के 17 टूर्नामेंट से 66,147 अंक हैं और वह भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का नंबर आता है जो महिला एकल विश्व रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर हैं।
पुरुषों के एकल वर्ग में अन्य भारतीयों में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें |
Badminton: श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, प्रणीत हुए बाहर
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दो पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई।
शीर्ष 20 में किसी अन्य भारतीय जोड़ी को जगह नहीं मिली है।