

सदर ब्लॉक में बीडीओ के सामने ही भीड़ गए दो जनप्रतिनिधि। आपस में खूब लात और घुसे चले है। कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: सदर ब्लॉक परिसर में बन रहे आरआरसी सेंटर के निर्माण को लेकर सोमवार को दो जनप्रतिनिधि आपस में ही भीड़ गए। एक गावं के ग्राम प्रधान पुत्र और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आपस में ही भिड़ गए। जिसको देखते हुए ब्लाक परिसर में भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर कोतवाली ले गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक खंड विकास अधिकारी सदर अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक पक्ष ने आरआरसी सेंटर निर्माण को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया था। कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, दोनों पक्षों ने सुलह- समझौता कर लिया है।