रायबरेली: भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
"भारत को जानो ' प्रतियोगिता की रायबरेली शाखा द्वारा मंगलवार को सुबह 11:00 बजे सिविल लाइन पर आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: भारत का परिषद के सौजन्य से संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत होने वाली ' भारत को जानो ' प्रतियोगिता की रायबरेली शाखा द्वारा मंगलवार को सुबह 11:00 बजे स्थानीय सूर्या होटल, सिविल लाइन पर आयोजित हुआ। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन होने के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह के पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माँ व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के अलग अलग उम्र वर्ग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: स्कूल की चौथी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर खाक
इस मौके पर पूनम सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित होती है। भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराए गए जिसके जरिए बच्चों ने भारत के बारे में जाना हमारे देश के संस्कृति व सामाजिक स्थिति के बारे में जानना आज की पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई प्रेषित करती हूं।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों नें सहभागिता की। जिनमें कनिष्ठ वर्ग में वी.ए.एस.एन स्कूल प्रथम रहा। वहीं राइजिंग चाइल्ड द्वितीय, बी.एस.एस.पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे प्रथम रहे जबकि सरस्वती बालिका विद्या मंदिर दूसरे व दयावती मोदी पब्लिक स्कूल तीसरे नम्बर पर रहा।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: जिलाधिकारी कार्यालय पर सपाइयों का हल्ला बोल, पुलिस बेरिकेटिंग तोड़ी
इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, सचिव वाणी पांडेय, प्रतियोगिता की संयोजिका निशा सिंह, सह संयोजक उमेश अग्रवाल, परिषद के सदस्य विजय सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश सिंह जी , शकुन प्रसाद पांडेय , डाॅ संतलाल , विभा, नीलिमा, सीमा, ऊषा, मंजू सिकरिया, ममता अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अम्बरीश अग्रवाल , विनोद दुबे, प्रभात श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य व अभिभावक व शिक्षक भी उपस्थित रहे।