Politics in Bihar: फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों की होगी बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

नीतीश कुमार के विश्वास मत साबित करने से पहले बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के विधायकों की बैठक होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

पटना: नीतीश कुमार के विश्वास मत साबित करने से पहले बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के विधायकों की बैठक होगी। पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने हालांकि कहा कि श्रवण कुमार द्वारा शनिवार को आयोजित किये जाने वाला दोपहर भोज और इसके एक दिन बाद विजय कुमार चौधरी के यहां आयोजित होने वाला जलपान कार्यक्रम ‘‘हर विधानसभा सत्र से पहले जद (यू) की परंपरा’’ का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: बहुमत के बिना बनाते हैं सरकार, जानिये बिहार में सबसे लंबा शासन करने वाले नीतीश कुमार के बारे में 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने कहा, ‘‘पार्टी सोमवार को विश्वास मत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है। हम सामान्य तौर हर विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले बैठक करते हैं। इस तरह की बैठकें पहले भी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित की जाती थीं।’’

बैठक को लेकर विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार ने भी इसी तरह के विचार रखे। चौधरी और कुमार को जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के भरोसेमंद कैबिनेट सहयोगियों में गिना जाता है।

नये मंत्रिमंडल में भी दोनों का मंत्री पद बरकरार रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर 

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले सामान्य तौर पर पार्टी विधायकों की बैठकें होती हैं। इन बैठकों का विश्वास मत से कोई लेना-देना नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) सरकार 12 फरवरी को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। हमारे (राजग) पास बहुमत है और हम विश्वास मत जीतेंगे।’’

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा में जद(यू) के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘ विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की बैठक एक नियमित घटनाक्रम है। जो लोग इन बैठकों के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं वे सिर्फ अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं। विश्वास मत का नतीजा पहले ही आ चुका है...राजग सरकार विश्वास मत जीतेगी।’’

नवगठित राजग सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत साबित करने का प्रयास करेगी और इसी दिन से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा।