

21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई लोग भी थें, जो बिना किसी वजह और काम के अपने घरों से बाहर निकल कर घूम रहे थें। इस दौरान पुलिस ने भी उन पर सख्ती दिखाते हुए एक्शन लिए हैं। शनिवार को कोठीभार पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः बुधवार से शुरू हुए लॉकडाउन को कई लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया था। इस दौरान कुछ लोग बिना वजह ही अपने घरों से बाहर आ गए थें। जिसको देखते हुए कोठीभार पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।
शनिवार को कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सबया और बीते शुक्रवार बैजनाथपुर में लॉकडाउन का उलंघन कर मस्जिद में नमाज़ पहुंचे लोगों और ग्राम सबया में किराने दुकानदारों पर पुलिस ने देर तक खुले रहने पर 10 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोठीभार पुलिस ने केस दर्ज लिया है।
जिसमें पुलिस ने बैजनाथपुर के और सुगौली निवासी पर मुकदमा अपराध संख्या 69/20 आईपीसी की धारा 188, 269 के तहत केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
वहीं ग्रामसभा सबयां में लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 10 लोगों सहित 5 अज्ञात दुकानदारों पर मुकदमा अपराध संख्या 70/20 आईपीसी की धारा 188, 269, 271 के तहत केस दर्ज किया है।