बाराबंकी में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, जानिये कैसे गिरफ्तार हुए दो आरोपी

डीएन संवाददाता

बाराबंकी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस हिरासत में लुटेरे
पुलिस हिरासत में लुटेरे


बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। घुंघटेर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के मनवा निवासी अरमान शेख और गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र के रूपईडीह निवासी अनुराग मिश्र शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी जमुवा से की गई।

यह भी पढ़ें | Encounter in Barabanki: बाराबंकी पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, हत्या में तीन सगे भाई गिरफ्तार

आरोपियों से चांदी के 24 बिछुए, 2 जोड़ी पायल, 19 अंगूठियां और 1,270 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

इससे पहले 3 मार्च को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इसी मामले में गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पिपरी माझा निवासी शुभम उर्फ शिवम तिवारी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | Barabanki: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं, जानें पूरा मामला

यह कार्रवाई जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। मामला थाना घुंघटेर में धारा 309(4)/317(2)(4) बीएनएस के तहत दर्ज है।

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी बेंचू सिंह यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक आदर्श पांडेय, अभिषेक, हेड कांस्टेबल ललित सरोज, हेड कांस्टेबल सुभाष सरोज, कांस्टेबल काशीनाथ और अरविंद राजभर की टीम शामिल रही।










संबंधित समाचार