निचलौल में पूर्व व वर्तमान चेयरमैन पुत्रों के विवाद में पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में वोटिंग के दौरान पूर्व व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्रों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): नगर पंचायत निचलौल के पूर्व चेयरमैन विश्वनाथ मद्देशिया के पुत्र अनूप व अमरीश तथा वर्तमान चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया के पुत्र सुनील व अनिल मद्देशिया के बीच शनिवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई थी।

दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर पहले मारपीट का आरोप लगा रहे थे। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई।

देर शाम वोटिंग समाप्त होने के बाद निचलौल थाने पर अनूप व अमरीश पुत्रगण विश्वनाथ मद्देशिया पर धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत केस पंजीकृत किया गया।

द्वितीय पक्ष सुनील व अनिल पुत्रगण शिवनाथ मद्देशिया पर पुलिस ने चालान अंतर्गत धारा 107, 116 सीआरपीसी कर दोनों पक्षों को जमानत मुचलके से पाबंद किया है। 

Published :