बलिया में अवैध अंग्रेजी शराब की 80 पेटी बरामद, बिहार ले जाने की फिराक में थे तस्कर

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 80 पेटीयां बरामद की हैं। पुलिस की भनक पडते ही अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सहतवार पुलिस ने 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। तस्कर पिकअप पर शराब लादकर बिहार ले जाने की फिराक में थे। पुलिस के आने की खबर लगते ही शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस ने गुरुवार को थानाध्यक्ष विकास चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सहजानंद घाट के पास एक पिकअप से 80 पेटी अवैध शराब बरामद किया। 

पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत 4 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

 

सहतवार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप से अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने कि फिराक में है।

सूचना को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस सहजानंद घाट पर पहुँची, जहां कुछ समय बाद एक मैजिक पिकअप व एक सफेद रंग की वैगनार कार दिखायी दी। 

पुलिस टीम को चेकिंग करते देख पिकअप चालक व उसमें सवार अन्य दो व्यक्ति पिकअप को वही छोड़ वैगैनार में बैठकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गएवहां से भाग गए। 

पुलिस ने सभी आरोपियों का पहचान कर ली है। जबकि पिकअप के चालक का नाम व पता अभी भी अज्ञात है। 

पुलिस द्वारा पिकअप चेकिंग करने पर उसमें से 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।