महराजगंज पुलिस ने कुख्यात तस्कर को दबोचा, 1 करोड़ की चरस बरामद, एसपी ने खोली पूरी क्राइम कुंडली, जानिये पूरा कारनामा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ रूपए के चरस के साथ तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Updated : 12 July 2022, 7:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद की सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देना बिहार के तस्कर को भारी पड़ा। पुलिस ने एक करोड़ रूपए की चरस के साथ तस्कर को सदर कोतवाली के शिकापुर चौराहे से दबोच लिया। यह तस्कर बरामद चरस को बिहार से राजधानी दिल्ली लेकर जा रहा था।पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बिहार के तस्कर को सदर कोतवाली के शिकारपुर नहर रोड के पास से मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे 9 किलो चरस के साथ पकड़ा गया है। तस्कर को कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर के पास के बरामद चरस हुए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये करीब है।

बता दें कि एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि बिहार राज्य के बेतिया जिले के थाना बगहा क्षेत्र के गांधीनगर निवासी 30 वर्षीय विशाल चौरसिया भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर कहीं जा रहा है। 

सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से शिकारपुर नहर रोड के पास से आरोपी युवक को सुबह 3 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से बरामद बैग में से कुल 9 किलो चरस बरामद हुई।

आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फ़ोन और 1630 रुपये कैश बरामद किए है।

एसपी ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये की इनाम देने की घोषणा भी की है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का अपराधी है और दिल्ली समेत नेपाल में भी नशीले पदार्थों की तस्करी करता था, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 12 July 2022, 7:25 PM IST

Advertisement
Advertisement