Cafe Coffee Day owner VG Siddhartha: नदी में मिला लापता कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्दार्थ का शव
सोमवार रात से लापता हुए सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद किया गया है। करीब 36 घंटे तक उनकी खोज की गई थी। जिसके बाद आज नदी में उनकी लाश मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
बेंगलुरू: कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वी. जी. सिद्धार्थ अचानक से गायब हो गए थे। जिसके बाद उनकी खोज शुरू कर दी गई थी। पुलिस को आशंका थी की उन्होनें नदी में कूदकम आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे समेत कुल 200 लोगों की टीम नेत्रावती नदी में सिद्धार्थ को ढूंढने में जुटी हुई थी।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: CCD के मालिक की तलाश जारी, सामने आई चिट्ठी, खुल सकते हैं कई राज
मंगलुरू पुलिस कमिशनर संदीप पाटिल ने बताया कि बुधवार को उन्होनें शव को पानी के ऊपर तैरते हुए देखा... इसके बाद बॉडी को नदी से बाहर निकाला। आगे की कार्यवाही के लिए शव को वेनलॉक हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जहां पर शव की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु: CCD के मालिक की तलाश जारी, सामने आई चिट्ठी, खुल सकते हैं कई राज
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका: संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, 'हाथ' को भी कहा बाय-बाय
Mangaluru Police Commissioner Sandeep Patil: We found the body early morning today. It needs to be identified, we have already informed the family members. We are shifting the body to Wenlock Hospital. We will continue further investigation. #Karnataka pic.twitter.com/bViP94Mpit
यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
— ANI (@ANI) July 31, 2019
बताया जा रहा है कि वी. जी. सिद्धार्थ पर बड़ी मात्रा में कर्ज था, जिसके बाद शायद उन्होनें आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांची में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ 29 जुलाई को मंगलुरु आ रहे थे और बीच रास्ते में शाम के करीब 6.30 बजे गाड़ी से उतर गए और नेत्रावती नदी पर बने पुल पर टहलने लगे। वो टहलते-टहलते ही लापता हो गए जिसके बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था।