सोनौली के नो मेंस लैंड से एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद, जानें तस्कर कैसे करता था तस्करी

महराजगंज जनपद के सोनौली नो मेंस लैंड पिलर संख्या 517/1 प्रेमनगर कालोनी से एक तस्कर को नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 May 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): एसएसबी और पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद कलीम (28 वर्ष) पुत्र जलील निवासी ग्राम फरेंदी तिवारी वार्ड नंबर 4, माधवरामनगर थाना सोनौली निवासी के पास से पुलिस ने 50 एम्पुल बोरोफेन टालजेसिक इंजेक्शन, 50 एम्पुल डाइजापाम सेरेजैक इंजेक्शन व एक अदद बजाज पल्सर बिना नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में चौकी इंचार्ज सोनौली अनध कुमार ने बताया कि मुकदमा संख्या 110/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीसी एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। 

Published : 
  • 26 May 2024, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.