सोनौली के नो मेंस लैंड से एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद, जानें तस्कर कैसे करता था तस्करी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सोनौली नो मेंस लैंड पिलर संख्या 517/1 प्रेमनगर कालोनी से एक तस्कर को नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सोनौली (महराजगंज): एसएसबी और पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का खेल जारी, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तारी, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद कलीम (28 वर्ष) पुत्र जलील निवासी ग्राम फरेंदी तिवारी वार्ड नंबर 4, माधवरामनगर थाना सोनौली निवासी के पास से पुलिस ने 50 एम्पुल बोरोफेन टालजेसिक इंजेक्शन, 50 एम्पुल डाइजापाम सेरेजैक इंजेक्शन व एक अदद बजाज पल्सर बिना नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट की बड़ी खेप बरामद, दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला

इस संबंध में चौकी इंचार्ज सोनौली अनध कुमार ने बताया कि मुकदमा संख्या 110/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीसी एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। 










संबंधित समाचार