मिजोरम में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज,दो किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त, छह गिरफ्तार
मिजोरम पुलिस ने राज्य में दो स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक मात्रा में हेरोइन जब्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
आइजोल: मिजोरम पुलिस ने राज्य में दो स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम से अधिक मात्रा में हेरोइन जब्त की है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: मिजोरम में 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सेरछिप से 915 ग्राम हेरोइन जब्त की और प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में असम के चार और त्रिपुरा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के दो वाहन भी जब्त कर लिए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Assam: असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन की जब्त
अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य अभियान के तहत पुलिस ने सइतुआल जिले में सोमवार को 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है।