बलिया: रोहित हत्याकांड मामले में 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में रोहित हत्याकांड मामले में 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


बलिया: बांसडीह कोतवाली गेट के सामने बीते 20 जुलाई को हुई रोहित पांडेय हत्याकांड मामले में शुक्रवार को बांसडीह व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया को पिण्डहरा मैरिटार मार्ग और धर्मेन्द्र यादव उर्फ बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया को दरांव सड़क के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें | बलिया पहुंचे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोहित के परिजनों से की मुलाकात, कहा- कोई आरोपी नहीं बचेगा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीते 20 जुलाई को आपसी रंजिश को लेकर बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पांडेय को फिल्मी स्टाइल में टांगी,  गड़ासा व धारदार हथियार मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में रोहित की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तत्पश्चात वांछित चल रहे छह अभियुक्तों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। 

यह भी पढ़ें | बलिया: रोहित हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ खाली, थाने के सामने हुई थी हत्या

इस मामले में पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था। वहीं रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव निवासी दराव थाना बांसडीह और शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव के मकान पर बुल्डोजर चलते ही सीजेएम शाम्भवी यादव की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने वांछित आरोपी धर्मेन्द्र यादव बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया और जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है।










संबंधित समाचार