गोरखपुर पुलिस का विशेष अभियान, इस अंदाज में आरोपियों की हो रही धरपकड़

गोरखपुर में लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक खास अभियान के जरिए पुलिस बदमाशों को पकड़ने में सफल हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुलरिहा थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुलरिहा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त रविशंकर यादव को गिरफ्तार किया। रविशंकर पर लूट, मारपीट, गाली-गलौज और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।

यह गिरफ्तारी गुलरिहा थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 565/2023 के तहत की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता  की धारा 147, 323, 325, 352, 392, 452, 504, 506 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)डी, 3(1)डी, 3(2)5, 3(2)5ए शामिल हैं। पुलिस के अनुसार 2 जुलाई 2023 को आरोपी रविशंकर यादव ने वादी के घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और गले से मंगलसूत्र छीन लिया। इस घटना के आधार पर वादी की शिकायत पर गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार था।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश चंद्र गौतम, कांस्टेबल विजय सरोज और कांस्टेबल अविनाश विक्रम सिंह शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोरखपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।