फतेहपुर: सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने किशोर को क्यों लिया हिरासत में?

फतेहपुर पुलिस ने सादे कपड़ों में गश्त के दौरान पतारी मोड़ के पास से एक किशोर को पकड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी तहसील के बिंदकी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में 16 वर्षीय किशोर आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में बिंदकी के बकेवर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

थाना बकेवर के उपनिरीक्षक संजय सिंह और कॉन्स्टेबल अजीत सिंह ने सादे कपड़ों में गश्त के दौरान पतारी मोड़ के पास से आरोपी को पकड़ा।

अधिकारियों के अनुसार आरोपी की पहचान पतारी गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत किशोर न्यायालय बोर्ड फतेहपुर भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जा रहा है।