PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट के इस पूर्व जज के नेतृत्व होगी पीएम सुरक्षा में चूक मामले की जांच

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कि इस मामले में जांच समिति का नेतृत्व करने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का नाम सामने आ गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुप्रीम कोर्ट के ये पूर्व जज करेंगे जांच समिति का नेतृत्व (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट के ये पूर्व जज करेंगे जांच समिति का नेतृत्व (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी कमेटी करेंगी। समिति इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में करेगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी के गठन का ऐलान करने के साथ ही पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा की जा जांच पर रोक लगा दी है। इस मामले को लेकर पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय दोनों ने ही अपनी-अपनी जांच कमेटियां बनाई थी। ऐसे में दोनों सरकारों को एक दूसरे की जांच पर विश्वास नहीं था। जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी के गठन आदेश दिया था। 

ये स्वतंत्र कमेटी जांच के जरिए सुरक्षा में चूक की सही वजह का पता लगाएगी। कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था और कहा था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की हाई लेवल जांच की जाएगी। 










संबंधित समाचार