पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार ठहराने का दोनों देशों ने लिया संकल्प
भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हैदराबाद हाउस में चर्चा के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत का संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

नई दिल्लीः आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर बात की है। जिसे पीएम मोदी ने साझा किया है।
LIVE Now
— PIB India (@PIB_India) February 25, 2020
PM @narendramodi and US President @realDonaldTrump at the exchange of agreement and joint Press meet in #NewDelhi
Watch on #PIB's
YouTube: https://t.co/LUFmxMMH2D
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qv#TrumpInIndia https://t.co/f9pTTbB8fW
भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हैदराबाद हाउस में चर्चा के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत का संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने अमेरिका-भारत साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है।
PM @narendramodi meets with US President @realDonaldTrump at Hyderabad House, New Delhi. pic.twitter.com/0F9anQQL8I
— PIB India (@PIB_India) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है, और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है। हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए नेगोशिएशन करने के लिए भी तैयार हुए हैं, हमें आशा है कि आपसी हित में इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने हमने (भारत और अमेरिका) आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।