देश के 2500 किसान चौपालों से PM मोदी का संवाद, 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के लाखों किसानों से संवाद कर रहे हैं। इस मौके पर किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी जारी की गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 25 December 2020, 12:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के करोड़ों किसानों से संवाद कर रहे हैं। इसके लिये देश भर में भाजपा द्वारा 2500 किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी का किसानों के साथ इस तरह का बेहद अहम माना जा रहा है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश के किसानों के लिये किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी जारी की है, जिसके तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर की गयी। अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल की रही है, जिन्हें पीएम मोदी के अलावा सरकार में शामिल बड़े मंत्री और भाजपा नेता भी संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने के बाद किसान चौपाल में देश के कई राज्यों के किसानों से बातचीत की और उनका अनुभव जाना। हरियाणा के किसान हरि सिंह ने पीएम मोदी को बताया कि पहले वो धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। इसी तरह महाराष्ट्र के किसान गणेश से PM मोदी ने खेती और पशुपालन के अनुभवों को पूछा। 

अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं।

पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से चर्चा की, पीएम मोदी ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर उनसे बात की और उसके फायदे पूछे. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है, मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी। जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है, वही सरकार में रहते वक्त इन्हें लागू करना चाहते थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि देश के लिए आज अहम दिन है, आज अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती है, जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया। अमित शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया। लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपये डाले।

अमित शाह ने भी कहा कि MSP बंद नहीं होगी, विपक्ष कोरा झूठ फैला रहा है। उन्होंने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया। ये हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है।

Published : 
  • 25 December 2020, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.