PM मोदी की कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों संग अहम बैठक, जानिये क्या बोले कोरोना वैक्सीन पर

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर कई मुख्यमंत्रियोंं के साथ एक अहम बैठक की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी कई जरूरी बातें की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



ई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के कारण सरकार समेत आम आदमी की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली समेत कुछ राज्यों की स्थिति दिनों दिन और खराब हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग एक अहम बैठक की। इस मौके पर कोरोना वैक्सीन को लेकर भी पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही।

सभी तक वैक्सीन पहुंचानी सबसे बड़ी प्राथमिकता 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई की शुरुआत से ही हमने एक-एक देशवासी का जीवन बचाने को प्राथमिकता दी है। अब वेक्सीन आने के बाद भी हमारी प्राथमिकता होगी कि सभी तक वैक्सीन पहुंचे। वैक्सीन को लेकर भारत के पास जैसा अनुभव है, वो दुनिया के बड़े बड़े देशों के पास भी नहीं है। हमारे लिए जितनी जरूरी speed है, उतनी ही safety भी है।

भारतीय वैक्सीन हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी

पीएम मोदी ने कहा भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा, वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी। जहां तक वैक्सीन के वितरण की बात है, तो उसकी तैयारी भी आप सभी राज्यों के साथ मिलकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर किसे लगाई जाएगी, ये भी राज्यों के साथ मिलकर तय किया जाएगा।

हर राज्य के सुझाव महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने कहा वैक्सीन के वितरण को लेकर हर राज्य के सुझाव का इसमें बहुत महत्व होगा। क्योंकि आखिरकार उनको अंदाजा है कि उनके राज्यों में ये कैसे होगा।

हर देशवासी के लिए नेशनल कमिटमेंट

कोरोना वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर देशवासी के लिए एक तरह से नेशनल कमिटमेंट की तरह है। देश में इतना बड़ा टीकाकरण अभियान स्मूद हो, सिस्टमैटिक और सही प्रकार से चलने वाला हो, ये केंद्र और राज्य सरकार सभी की जिम्मेदारी है।

पहले से भी अधिक जागरूक रहने की जरुरत 

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर देशवासियों के सावधान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को पहले से भी अधिक जागरूक रहने की जरुरत है। हमें ट्रांसमिशन को कम करने के लिए आने प्रयासों को और गति देने की जरूरत है। 

मौत के आंकड़े एक फीसदी से नीचे जरूरी

पीएम मोदी ने कहा बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद भी कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे में सभी को जागरुक करना बेहद जरूरी है। हमें पॉजिटिविटी रेट को पांच फीसदी से कम पर ही रखना होगा और मौत के आंकड़े को एक फीसदी से नीचे ही रखना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ायी जानी जरूरी
 










संबंधित समाचार