PM Modi Kanpur Visit: सीएसए मैदान में इस दिन होगी पीएम मोदी की जनसभा, 250 योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर आकर 250 विकास योजनाओं की सौगात देंगे और मेट्रो में सफर करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अप्रैल को शहर का दौरा करेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मेट्रो में कर सकते हैं सफर

पीएम मोदी इस दौरे में कानपुर मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन कर सकते हैं और उनके मेट्रो में सफर करने की भी संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मेट्रो निरीक्षण के बाद बताया कि प्रधानमंत्री 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन योजनाओं की सूची शासन को भेजी जा चुकी है।  

चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा हेलिकॉप्टर

प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा, वहां से वह चॉपर से सीधे CSA पहुंचेंगे। फिर कार से नयागंज मेट्रो स्टेशन जाएंगे और वहां से मेट्रो में सवार होकर गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक सफर करेंगे। इसके बाद वह वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन दो पावर योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दो पावर प्रोजेक्ट्स-पनकी और नेयवेली पावर प्लांट, घाटमपुर का लोकार्पण भी करेंगे। यह दोनों परियोजनाएं राज्य और राष्ट्रीय ग्रिड को बिजली सप्लाई कर रही हैं। इनका लोकार्पण जनसभा स्थल से ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

साथ ही प्रधानमंत्री CSA से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन का भी सफर कर सकते हैं। इसका प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इससे पहले उन्होंने आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया था।

शहर में बनाए जाएंगे दर्जनों तोरण

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के स्वागत के लिए शहर में दर्जनों तोरण द्वार बनाने की योजना बनाई है। कार्यक्रम स्थल को झंडों, बैनरों और स्वागत पोस्टरों से सजाया जाएगा। 17 अप्रैल को एक और बैठक में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरा कानपुर दौरा है। इसे ऐतिहासिक रूप से भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जनसभा की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठकों की शुरुआत कर दी है।