PM Modi at FICCI: किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी बोले-'नए कानूनों से किसानों के लिए नए विकल्प खुलेंगे'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें।
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह एजीएम इंस्पायर्ड इंडिया थीम पर आधारित है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए कानून के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा।
यह भी पढ़ें |
PM Modi की बड़ी घोषणाएं- योग दिवस से पूरे देशवासियों को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन, गरीबों को दिवाली तक राशन, जानिये पूरा संबोधन
आगे उन्होंने कहा कि 'हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है। लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है। हमारे देश और पूरी दुनिया ने इस साल काफी उथल-पुथल देखा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े उतनी ही तेजी से सुधर भी रहे हैं।
पिछले 6 साल में दुनिया ने भारत में जो विश्वास दिखाया है, वह पिछले कुछ महीनों में और मजबूत हुआ है। चाहे FDI हो या FPI,विदेशी निवेशकों ने भारत में रेकॉर्ड निवेश किया है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की अपील- Tokyo Olympics में देश के खिलाड़ियों का करें सपोर्ट, जानिये संबोधन की खास बातें