पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया 15 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
राजस्थान के उदयपुर में आज पीएम मोदी ने 15,000 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उदयपुर: विकास की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में 15,000 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि आज जो योजनाएं शुरू हुई है, उसमें 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सड़कों की हैं, जिसमें राजमार्ग परियोजनाएं और हाईवे परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो वादा किया है उसे पूरा किया है, जो परियोजनाएं, योजनाएं हमने शुरू की, उसे पूरी भी की है। हमने कभी राजनीति नहीं की है बल्कि हमने विकास किया है और जो कहा है उसे पूरा किया और आगे भी जो कहेंगे उसे पूरा करके दिखायेंगे।
पीएम मोदी तमाम योजनाओं का उद्घाटन करने के लिये सुबह राजस्थान पहुंचे, जहां राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी चलाएंगे आतंकी ‘खोजो और मारो’ अभियान
प्रोजेक्ट से जुड़े पीएम मोदी के संबोधन
1. राजस्थान में एक साथ 15,000 करोड़ से ज्यादा के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत होना प्रदेश के लिए अद्भुत घटना है।
2. 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शुरू हुई हैं और कई हाईवे परियोजनाओं की भी शुरुआत हुई है।
यह भी पढ़ें |
बुके देकर नहीं बुक देकर करें पीएम का स्वागत
3. पीएम मोदी ने कहा कि 3 साल में 5,600 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स शुरू हुए हैं।
4. 9,000 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों से किसानों को लाभ होगा।