गंदगी फैलाने वालों को वंदे मातरम कहने का हक नहीं: पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के मौके पर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर विज्ञान भवन में युवाओं को संबोधित किया।

विज्ञान भवन में युवाओं को संबोधित करते पीएम मोदी
विज्ञान भवन में युवाओं को संबोधित करते पीएम मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के मौके पर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर विज्ञान भवन में युवाओं को संबोधित किया। 

यह भी पढ़ें | '1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'

यह भी पढ़ें: सीएम योगी पहुंचे प्रधानमंत्री निवास, पीएम मोदी से मुलाकात जारी
पीएम मोदी ने कहा कि विवेकानंद एक ऐसे युवा थे जिन्होंने सवा सौ साल पहले दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया था। हैरानी की बात है कि लोगों को पहले इस तारीख का महत्व पता नहीं था। लड़कियों के प्रति आदर भाव ने न देखने पर पीएम ने चिंता जताई। पीएम ने कहा कि जो लोग महिलाओं को बराबरी की भाव से नहीं देखते हैं, तो उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों पर तालियां बजाने का कोई हक नहीं।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते

यह भी पढ़ें: दूसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया डॉ. कलाम के भव्य स्मारक का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम पान खाकर धरती पर थूक देते हैं और गंदगी फैलाते हैं, ऐसे लोगों को वंदे मातरम कहने का हक नहीं है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जनसेवा को प्रभु सेवा करार दिया था। वह सत्य की खोज के लिए निकले थे। 
भाषण की खास बातें
1.स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को नया रास्ता दिखाया
2.गुलामी के दौर में भी विवेकानंद आत्मविश्वास से भरे थे
3.विवेकानंद ने पश्चिम को भारत की आध्यात्मिकता से परिचित कराया- मोदी 
4.विवेकानंद समाज की हर बुराई के खिलाफ आवाज उठाते थे
5.स्वामी विवेकानंद ने जन सेवा का रास्ता दिखाया
6.नारी का सम्मान करने वालों को नमन करता हूं-
7.विवेकानंद ने जन सेवा को प्रभु सेवा कहा था
8.क्या खाना, क्या नहीं खाना, ये हमारी परंपरा नहीं
9.विवेकानंद ने मेक इन इंडिया के लिए काम किया
10.असफलता ही सफलता का रास्ता बनाती है
11.विवेकानंद छुआछूत और ऊंच-नीच के खिलाफ थे
12.कोई छात्र नेता ये नहीं कहता कि हम कैंपस साफ रखेंगे
13.जो बीते हुए कल में खोया रहता है वो युवा नहीं- पीएम मोदी










संबंधित समाचार