पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, लॉकडाउन खोलने पर नीति बनाने के राज्यों को दिए आदेश
सोमवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में लॉकडाउन को खोलने से लेकर कोरोना को हराने की नई नितियों पर चर्चा की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः सोमवार को एक बार फिर से लॉकडाउन खोलने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। जिस दौरान उन्होनें कहा है कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन को खोलने की नीति बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन में 29 प्रकरण दर्ज
यह भी पढ़ें |
Lockdown Meeting: लॉकडाउन बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ले सकते हैं फैसला
बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्यों के सरकार से लॉकडाउन खोलने को लेकर अपनी-अपनी नीति बनाने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में कोरोना की दस्तख, मिला पहला केस
यह भी पढ़ें |
National: लॉकडाउन- 4 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात..
Prime Minister Narendra Modi holds video conference with the Chief Ministers of all States on COVID19 situation. pic.twitter.com/D9kiiXk4XK
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बता दें कि देश में कोरोना की लहर को देखते हुए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 27 हजार 892 हो गई है। इसमें 6185 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 872 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 20 हजार 835 एक्टिव केस हैं।