PM Modi: वाराणसी दौरे पर आज करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

DN Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। वह 6600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी
पीएम मोदी


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (20 अक्टूबर) दोपहर लगभग 12:30 बजे वाराणसी पहुंच गए हैं। उनके कार्यक्रम में लगभग 6 घंटे का समय निर्धारित है, जिसमें वह दो प्रमुख स्थलों पर जाएंगे।

हाल ही में दौरे को लेकर नया डायवर्जन (Diversion) भी किया गया है। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पीएम के इस दौरे के दौरान वह पूर्वांचल के लिए 6600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। 

परियोजनाओं में यह है शामिल 

यह भी पढ़ें | Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा से हट सकती है GST, इनको मिलेगा फायदा

इनमें पूर्वांचल के खेल प्रेमियों के लिए सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्‍टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्‍सिलेंस, 90 करोड़ की लागत से बने शंकरा नेत्र अस्‍पताल का लोकार्पण और बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्‍तारीकरण के तहत न्‍यू टर्मिनल भवन (New Terminal bhawan) का शिलान्‍यास प्रमुख है। 

प्रधानमंत्री वर्चुअली बागडोगरा, दरभंगा व आगरा एयरपोर्ट (Agra airport) में नए सिविल एन्‍क्‍लेव निर्माण का भी शिलान्‍यास (foundation) करेंगे। वहीं, रीवा और मां महामाया एयरपोर्ट (अंबिकापुर) पर बने नए टर्मिनल भवन तथा सरसावा एयरपोर्ट में सिविल एन्‍क्‍लेव निर्माण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 

शहर में प्रवेश के लिए ऐसे ले एंट्री

यह भी पढ़ें | UP News: रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुआ सिर

सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sigra Sports Complex) में पीएम मोदी का कार्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण होगा, जहां वह लगभग 3 घंटे बिताएंगे। यहां से मलदहिया, सिगरा कमच्छा होते हुए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा लेकिन फुलवरिया ब्रिज से BHU की तरफ जाने का मार्ग उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त अंधरापुल लहुराबीर, गोदौलिया के रास्ते शहर में प्रवेश किया जा सकता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार