Jammu and Kashmir: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे । बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का मामले में बोल सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2019, 11:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के मामले में सरकार का पक्ष रख सकते हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। 

 

साथ ही वो एनडीए के सांसदों से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।

 

 

बता दें कि इससे पहले AIR ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री शाम को 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। पर बाद में वो ट्वीट हटा दिया गया है।