PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी,अमेरिकी राष्ट्रपति के 'आलीशान महल' में रुके पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचकर PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी
अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी


वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों यात्रा पर गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचकर PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने कल ही तुलसी गबार्ड की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (खुफिया निदेशक) के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है। इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने लिखा- मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें | PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा पर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा भारत के बारे में

भारत-अमेरिका के बेहतर रिश्तों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की, जिसकी वो हमेशा से समर्थक रही हैं। PM मोदी ने अमेरिका पहुंचने से पहले फ्रांस की यात्रा की। जहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सह-अध्यक्षता की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की।

मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके अलावा वे कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें | PM Modi US Visit: ट्रंप को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; दोनों नेताओं के बीच हुए कई अहम समझौते










संबंधित समाचार