Mahashashti: आज पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान एक विशेष शुभेच्छा संदेश भी जारी करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आज महाषष्ठी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले दूर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी। इस समारोह में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल में CAA पर बोलें पीएम मोदी, कहा- इस कानून के जरिए....

इस दौरान पीएम मोदी एक विशेष शुभेच्छा संदेश भी जारी करेंगे। दोपहर 12 बजे राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर लोगों को 'पूजोर शुभेच्छा' (पूजा की शुभेच्छा) कार्यक्रम के तहत संदेश देंगे।

यह भी पढ़ें | बंगाल के दुर्गा पूजा पंडालों का PM मोदी ने किया उद्घाटन, लोगों से किया संवाद

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ''दुर्गा पूजा अच्छाई की बुराई पर जीत का एक पवित्र उत्सव है। मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वह सभी को शक्ति, आनंद और अच्छी सेहत का आशीर्वाद दें।' उन्होंने कहा, ''कल बंगाली लोगों के दुर्गोत्सव का महाषष्ठी है। इस विशेष दिन के अवसर पर मैं कल दोपहर 12 बजे पश्चिम बंगाल के अपने सभी भाई-बहनों को शुभेच्छा प्रेषित करूंगा और साथ ही पूजा का आनंद साझा करूंगा। आप भी इस कार्यक्रम से जुड़िए।'










संबंधित समाचार