PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी आज तेलंगाना को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

पीएम मोदी तेलंगाना को बड़ी सौगात देंगे और संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को तेलंगाना के दौरे पर हैं। इस मौके पर पीएम मोदी तेलंगाना को बड़ी सौगात देंगे और संगारेड्डी में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी तेलंगाना में परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

जनकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसके अलावा मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग-65 के 29 किलोमीटर लंबे पुणे-हैदराबाद खंड को छह लेन बनाने की आधारशिला भी रखेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी घाटकेसर-लिंगमपल्ली से मौला अली-सनथनगर के बीच पहली एमएमटीएस ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सेवा पहली बार हैदराबाद-सिकंदराबाद शहर क्षेत्रों में लोकप्रिय उपनगरीय ट्रेन सेवा को नए क्षेत्रों तक बढ़ाएगी।

पीएम मोदी इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।










संबंधित समाचार