आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय रवांडा दौरा, 20 करोड़ डॉलर कर्ज की पेशकश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच गये है। किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर पीएम मोदी का रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2018, 9:18 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच गये है। किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर पीएम मोदी का रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 

पीएम मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा भी की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा। 

प्रधानमंत्री ने रवांडा के लिये 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश भी की। बता दें कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी। पीएम मोदी के अफ्रीका का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 2016 में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर गए थे।

Published : 

No related posts found.