PM Modi Hoists Tricolour at Red Fort: पीएम मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, जानिये इस बार की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई।

यह भी पढ़ें | Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जानिये पीएम मोदी के खास परिधान के बारे में, इस बार भी बरकरार रखी ये पंरपरा

इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें | PM Modi Independence Speech: लाल किले से पीएम मोदी के भाषण पर जानिये क्या बोले भारतीय उद्योग जगत के लीडर

इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्‍वागत किया।

प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा की।










संबंधित समाचार