पीएम मोदी ने मीडिया दिग्गज एसएम खान के निधन पर जताया गहरा शोक, पत्नी को भेजा शोक संदेश
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी रहे एसएम खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के 1982 बैच के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के लगातार 5 साल तक प्रेस सचिव रहे एस एम खान (SM Khan) के निधन (Demise) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा शोक (Condolence) जताया है।
पीएम मोदी ने उनके निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि एसएम खान का मानवीय दृष्टिकोण और सभी को साथ लेकर चलने का स्वाभाव उल्लेखनीय था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुयाना से श्रीमती शहनाज खान को प्रेषित अपने शोक संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि एसएम खान साहब के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं आपके पूरे परिवार के साथ है।
पीएम मोदी ने लिखा कि एसएम खान के निधन से उनके परिवार में आये सुनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल है। उनसे जुड़ी स्मृतियां और जीवन मूल्य सदैव उनके परिवार के साथ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
IDBI Bank Recruitment: आईडीबीआई में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये किये गये प्रयासों को सदैव याद रखा जायेगा।
67 साल की उम्र में IIS अधिकारी एसएम खान का गत रविवार को दिल्ली में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर उनके गृहनगर खुर्जा, उत्तर प्रदेश में किया गया, जहां देश भर के अनगिनत गणमान्य लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी।
कई बड़े पदों पर किया काम
एसएम खान ने दूरदर्शन समाचार, पीआईबी, डीएफएफ और आरएनआई के महानिदेशक के रूप में लंबे वक्त तक कार्य किया।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp करते हैं यूज तो पढ़ें ये खबर, डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन
सीबीआई में अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान, वे एजेंसी के प्रवक्ता थे, जो नियमित रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में दिखाई देते थे। सीबीआई में उनका अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल रहा।
उनके निधन पर बड़ी संख्या में देश के राजनेताओं, उद्योगपतियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, नौकरशाहों, बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों द्वारा शोक व्यक्त करने का सिलसिला जारी है।