सोमनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने जल चढ़ाकर की विशेष पूजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में आज सुबह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

Updated : 8 March 2017, 12:29 PM IST
google-preferred

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर मोदी ने प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। पीएम मोदी ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर विशेष पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री यहां सोमनाथ में दर्शन के साथ-साथ सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में भी बतौर ट्रस्टी शामिल हुए। इस बैठक में उनके साथ मंदिर के ट्रस्टी केशुभाई पटेल ने भी हिस्सा लिया।

इस दौरान मोदी ने अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए पुल की आधारशिला रखी है। भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'ये राष्ट्र निर्माण की ओर बढ़ाया गया मजबूती वाला कदम है।'

पीएम मोदी गांधीनगर स्थित अपने घर पर मां से भी मिले. उनकी मां की उम्र अभी 97 वर्ष है। कहा जाता है कि पीएम मोदी गुजरात यात्रा पर समय निकाल कर मां से मिलने जरूर जाते हैं।पीएम बनने के बाद ये उनकी 10वीं गुजरात यात्रा है। गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं।

Published : 
  • 8 March 2017, 12:29 PM IST

Related News

No related posts found.