PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में आयी सम्मान निधि की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त (Installment ) जारी (Released) कर दी है। इस दौरान सरकार (Government) ने देश के 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते लंबे समय से देश के करोड़ों किसान योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार आज शनिवार को खत्म हो गया है। 18वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद किसान काफी खुश हैं। 

जानकारी के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार ने देश के छोटे और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से साल 2019 में की थी। वर्तमान में देश के करोड़ों किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ ले रहे हैं। 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक शानदार योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसान जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि है उनको सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 
6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सरकार देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी करती है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है, जिसे की चार महीनों के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजा जाता है। 

इन किसानों को नहीं मिला18वीं किस्त का लाभ?
वे किसान जिन्होंने योजना में अभी तक ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया था उनके खाते में 18वीं किस्त के पासे नहीं आएं हैं। इसके अलावा वे किसान जिन्होंने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला। अगर आपको योजना से जुड़ी कोई शिकायत या दिक्कत है तो आप इस मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/