उत्तर प्रदेश: 46999 किसानों को नहीं मिलेगा पीएम निधि की तेरहवीं किस्त, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
अबकी बार पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त जिले के 417704 किसानों के खाते में नही पहुंचने वाली। इन किसानों ने अभी तक बैंक में अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है। वजह यह कि या तो यह योजना का फर्जी लाभ ले रहे थे, अथवा इनके नाम से कोई भूमि नही है। 31 जनवरी तक इन किसानों ने बैंक में अंगूठा नही लगाया तो, वह योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये महराजगंज जिले के लाभार्थियों व अपात्रों की लिस्ट