Uttar Pradesh: बलरामपुर में पत्रकार को जिंदा जलाने के केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका, SIT जांच की भी मांग

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पत्रकार और उसके साथी को ज़िंदा जलाने की घटना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। जानिये, इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 30 November 2020, 10:25 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में पत्रकार और उसके साथी को ज़िंदा जलाकर मार डालने के मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। याचिका में इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी जांच की मांग की गई है। इस मामले में मृत पत्रकार की पत्नी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है। 

बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हो गयी थी। इस घटना को एक साजिश बताया जा रहा है और इसे पत्रकार व उसके साथी की हत्या का मामला बताया जा रहा है। अब इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने एक याचिका दाखिल की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गयी इस याचिका में पत्रकार राकेश सिंह की जिंदा जलाकर की गयी हत्या की घटना को लेकर एसआईटी जांच की मांग की गयी है।

जिले के कोतवाली देहात बलरामपुर में शुक्रवार की रात ग्राम कलवारी निवासी पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक तथा उनके साथी हिंदूवादी नेता पिंटू साहू की जलाकर हत्या की गयी थी। इस मामले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकार की पत्नी विभा सिंह ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर सभी मुजरिम गिरफ्तार नहीं हुए तो वह कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह कर लेंगी।

इस घटना में जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गयी है। सहायता राशि का चेक पत्रकार की पत्‍नी को सौंपा गया। इसके अलावा प्रशासन ने मामले में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है और राकेश सिंह की बेटियों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का भी भरोसा दिया है।

बलरामपुर चीनी मिल्स प्रबंधन ने मृत पत्रकार की पत्नी विभा सिंह को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। 

Published : 
  • 30 November 2020, 10:25 AM IST

Advertisement
Advertisement