Maha Kumbh: महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर भारी जाम, देखिए इससे निपटने के लिये क्या है प्लान

महाकुंभ की तरफ जाने वाले लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। जानिए पुलिस का क्या है प्लान। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

रायबरेली: महाकुंभ में डुबकी लगाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता काफी दुर्गम हो गया है। भारी संख्या में वाहनों के चलते लंबी-लंबी कतारे दिख रही है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस जाम कम करवाने की मशक्कत तो कर रही है लेकिन भारी संख्या में वाहनों के होने से जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाकुंभ से आने वाले रास्ते से शहर के सिविल चौराहा, रतापुर, त्रिपुला, ऊंचाहार, बछरावां सहित अन्य चौराहों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। इसी को लेकर ट्रैफिक सीओ अमित सिंह ने कमान संभालते हुए बताया कि बछरावां टोल प्लाजा से हमारा क्षेत्र शुरू होता है।

ज्यादा फोर्स लगाई गई है

उसके बाद बछरावां कस्बा, हरचंदपुर, त्रिपुला, रतापुर, सिविल लाइन्स, चौराहा, ऊंचाहार में ट्रैफिक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के साथ स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। रतापुर और सिविल लाइन चौराहे पर अधिक व्यस्तता रहती है। यहां पर फोर्स भी अधिक लगाई गई है। कुछ वैकल्पिक मार्गों को भी चिन्हित किया गया है। यदि ट्रैफिक बढ़ता है तो वहां से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

भारी वाहनों की एंट्री रोकी गई

साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक किसी प्रकार से भी बाधित न हो इसके लिए हम निरंतर लगे हुए हैं। डायवर्जन का इस्तेमाल लोकल ट्रैफिक के लिए भी किया जा रहा है। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बीच-बीच में जायजा ले रहे हैं। भारी वाहनों के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को रोकने से ट्रैफिक बाधित नहीं हो रहा है। 

Published : 
  • 11 February 2025, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement