Pilibhit Encounter: पीलीभीत एनकाउंटर पर बड़ा अपडेट, पुरनपुर में कैसे घुसे कुख्यात आंतकवादी और किसने की मदद?

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पीलीभीत में घुसे तीनों खालिस्तानी आंतकी ढेर हो गये। अब एनकाउंटर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 2:48 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में यूपी और पंजाब पुलिस ने तीन कुख्यात आतंकियों को एनकांउटर में ढ़ेर कर दिया। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गये तीन खालिस्तानी आतंकवादी थे। तीनों दुर्दांत आतंकियों ने बुधवार को पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंककर हमला किया था। मारे गये  तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। 

इस एनकाउंटर के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पिछले बुधवार को पंजाब की पुलिस चौकी पर बम से हमला करने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए ये आतंकी पीलीभीत में कैसे पहुंचे, क्या किसी ने इनकी मदद की? जबकि पंजाब में हमले के बाद से आतंकियों की धरपकड़ के लिये पुलिस द्वारा खास ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। पुलिस जांच के बाद इन आंतकियों से जुड़े कई खुलासे कर सकती है।  
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे ये कार्रवाई की। हरदोई ब्रांच नहर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को गोली लगी। मुठभेड़ में घायल तीनों अपराधियों को तत्काल उपचार के लिये CHC पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 

मुठभेड़ के बाद इन आतंकियों के कब्जे से दो एके-47 राइफल , 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।

एसपी अविनाश पांडेय ने क्या कहा?

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि आज सुबह पंजाब पुलिस ने सूचना दी कि गुरदासपुर में कलानौर के बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले तीन आंतकी पुरनपुर में छुपे हुए हो सकते हैं। इस सूचना पर अफसरों को सूचित किया गया और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसके बाद एनकाउंटर के दौरान जवाबी फायरिंग में तीनों आतंकियों को गोली लगी।

उन्होंने कहा कि तीनों आतंकी बाइक पर सवार थे। रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में तीनों घायल हो गये। इलाज के लिये अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गोलियों से दहल उठा इलाका 

पीलीभीत में एनकाउंटर के दौरान पूरा इलाका गोलियों से दहल उठा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। बाद में पुलिस के खुलासे के बाद लोगों को जानकारी हुई। मारे गये आतंकियों की पहचान गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में की गई।