फतेहपुर: जान बचाने के बजाये शराब और बीयर की पेटियां लूटने लोग, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर पिकअप गाड़ी टायर फटने से पलट गई। पिकअप गाड़ी में लदी अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गई और वहां शराब लेने वालों की भीड़ लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिकअप पलटने से हाइवे पर फैली शराब
पिकअप पलटने से हाइवे पर फैली शराब


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास हाइवे पर पिकअप गाड़ी टायर फटने से पलट गई। पिकअप गाड़ी में लदी अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गई। शराब हाइवे के सड़क पर फैल गई। जिसके बाद आस पास गांव के लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक और अन्य लोगों को बाहर निकलने के बजाए शराब लूटने में लग गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।

शराब पीने के शौकीन लोगों को जो भी शराब की बोतल हाथ लगी, लेकर भाग गये। किसी तरह गाड़ी से निकलकर चालक ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेपहुर में हिट एंड रन का डरावना मामला, जानिये पूरी घटना

जब मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुचे तो शराब लूटने वाले लोग भाग गए। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर पानी से सड़क पर फैली शराब को साफ कराया और जो शराब की पेटी थी उसको दूसरी गाड़ी में लादकर आगे के लिए रवाना किया।

सदर आबकारी इंस्पेक्टर रोबिन आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित गोदाम से पिकअप गाड़ी में शराब लादकर खागा क्षेत्र के सरकारी ठेका के लिए भेजा गया था।कुल कितनी शराब का नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है फिर भी करीब 20 लाख के ऊपर का शराब पिकअप गाड़ी में था।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में तालाब की भूमि पर कब्रिस्तान बनाने का आरोप, जानिये कैसे गरमाया मामला










संबंधित समाचार